Feb 17, 2025
Shristi
Credit: Google
दिल की सुरक्षा का देसी नुस्खा! इस खास चटनी से दूर होंगी कई बीमारियां
देसी खाने में जब तक चटनी न हो तब तक खाने का स्वाद ही नहीं आता, खासकर जब चटनी टमाटर, लहसून और पुदीने की बनी हो तब।
लेकिन क्या आप जानते है कि जीभ को चटक स्वाद देने वाली टमाटर, लहसून और पुदीने की बनी चटनी हमारे स्वास्थय के लिए कितनी फायदेमंद होती है।
आज हम देखगें कि किस तरह देसी चटनी का सेवन करने से पर हमारे सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है।
उच्च कोलेस्ट्रॉल - LDL को कम करके धमनियों को साफ करता है।
हृदय रोग – यह नसों में जमा वसा को हटाकर हृदय को स्वस्थ रखता है।
मोटापा - इसका सेवन करने से चयापचय बढ़ता है और वजन कम करने में मदद मिलती है।
पाचन संबंधी समस्याएं- यह गैस, एसिडिटी और कब्ज से राहत दिलाता है।
ब्लड प्रेशर – ये ब्लड फ्लो को अच्छा करके बीपी को कंट्रोल करने में भी लाभकारी है।
Read More
क्या होता है क्लिनिकल डिप्रेशन जिससे जुझ रहे है अमाल मलिक, जानें
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में फिनलैंड फिर से नंबर वन, अमेरिका टॉप 10 से बाहर, जानें भारत और पाकिस्तान का रैंक
देर रात तक नींद न आना आपके मेंटल हेल्थ को कर सकता है प्रभावित, जानें क्या हैं समाधान
होली के रंग आपके स्किन पर न डालते भंग, जानें कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल