केदारनाथ से रामेश्वरम तक, महाशिवरात्रि के पावन दिन पर जानें भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंग कहां-कहां मौजूद
आज पूरे देश भर में महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार मनाया जा रहा हैं। ऐसे में आज हम जानेगें कि भारत में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग कहां-कहां मौजूद हैं।
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग- चारों धामों में से सबसे प्रमुख केदारनाथ धाम में शिवजी का ज्योतिर्लिंग है। मान्यता है कि वहां शंकर भगवान सदैव निवास करते हैं।
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग- यह ज्योतिर्लिंग वाराणासी के घाटों पर गंगा के पास स्थित सबसे प्रसिद्द है। मान्यता है कि अगर व्यक्ति अपने जीवन की आखिरी सांस यहां लेता है तो उसे सीधा मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग- यह ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश में है। यहां भगवान शिव की पूजा मल्लिकार्जुन के रूप में की जाती है।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग- यह भारत का सबसे प्रसिद्ध और बड़ा ज्योतिर्लिंग है और गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर लोगों की श्रद्धा का केंद्र है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग- उज्जैन में स्थित ये प्रसिद्द ज्योतिर्लिंग रुद्र सागर झील के पास बना हुआ है। यह भगवान शिव का तीसरा प्रसिद्द ज्योतिर्लिंग है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में स्थित है। यह ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के निकट शिवपुरी द्वीप पर बना है।
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग- यह प्रसिद्ध वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड में स्थित है। मान्यता है कि यहां पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की इतिहास में बड़ी मान्यता है. यह ज्योतिर्लिंग पुणे के शहाद्रि क्षेत्र में स्थित है।
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है। इसका निर्माण अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था।
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग कृष्ण नगरी द्वारका में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि यह ज्योतिर्लिंग सभी प्रकार के विष के प्रभाव से सुरक्षित है।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग- नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग बहुत लोकप्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि गोदावरी नदी भी इसी ज्योतिर्लिंग के कारण अस्तित्व में आई थी।
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग- रामेश्वरम सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय ज्योतिर्लिंग है, मान्यता है कि इसकी स्थापना भगवान राम ने की थी।