हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचें मनसा देवी मंदिर
नए साल 2025 के पहले दिन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपना पत्नी के साथ पंचकुला के मनसा देवी मंदिर पहुंचें।
वहां उन्होंने पूजा- अर्चना की और माथा टेका।
इस मौके पर उन्होंने पूरे देश और प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
दत्तात्रेय ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह नव वर्ष हरियाणा के किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए शुभ होगा।
राज्यपाल ने कहा नए साल की शुरुआत नए संकल्पों के साथ करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विश्व में बढ़ती हुई आर्थिक स्थिति में देश के निर्माण का जो संकल्प लिया है, उसमें देश की पूरी जनता की भागीदारी हो उसके लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नए साल के मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मुलाकात की और नए साल की बधाई दी।