होली के रंग आपके स्किन पर न डालते भंग, जानें कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल
होली बस कुछ दिनों में ही आने वाली है। उस दिन लोग एक दूसरे पर भर-भरकर रंग लगाते हैं।
लोग गुलाल से सराबोर कर रंग तो लगा लेते हैं, लेकिन जब उस रंग को छुटाने की बात आती है तो उसका असर लंबें समय तक नहीं जाता।
कारण है आज के टाइम पर बाजारों में आने वालें केमिकल से भरे रंग, जो हमारे स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं।
आइए जानें कि ऐसे में होली खेलने के साथ-साथ हम अपनी स्किन का कैसे ख्याल रख सकते है।
सनस्क्रीन- सुबह उठते ही अपनी स्किन को अच्छी तरह धोकर सनस्क्रिन लगा लें, इसमें मौजूद मॉइश्चराइजर आपके स्किन को रुखा नहीं होने देते, जिससे रंगों से चेहरे पर नुकसान नहीं होता।
तेल से करे मसाज- होली के दिन शरीर पर नारियल या सरसो के तेल से हाथ-पैर की मसाज कर लें। इससे रंग त्वचा को रुखा नहीं करते और स्किन सेफ रहती है।
होंठ, गर्दन और कान को बचाएं- होली के दिन होंठ, गर्दन और कान को पेट्रोलियम जेली जैसै वैसलीन लगाए रखें। ताकि किसी रंग से इन्हें नुकसान न पहुंचे और सेफ रहें।
इन नुस्खों को अपनाकर आप होली के साथ-साथ अपनी स्किन पर भी ध्यान दे सकते हैं।