A view of the sea

दिखना चाहते है जवान तो करे ये काम, नहीं आएगा कभी बुढ़ापा

Credit: Google

आज के टाइम पर हर किसी का सपना होता है कि वो जवान दिखे जिसके लिए लोग सोशल मीडिया पर कई विडियो देखते है।

हाल में ही फार्मासिस्ट और स्किनकेयर एक्सपर्ट बेन फुच्स का एक विडियो सामने आया है जिसमें उन्होने जवान दिखने के लिए एक हैक बताई है।

यह हैक एक स्किन एक्सारसाइज हैं, जिसे केवल 10 सेकेंड करने से आप अपने चेहरे को जवान बना सकते है।

इस विडियो में फुच्स का कहना है कि स्किन को जवान करने के लिए स्किन में कोलेजन और हाईऐल्युरोनिक एसिड का उत्पादन होना जरूरी है।

यह उत्पादन एक्सफोलिएटिंग एक्सरसाइज से होता है जिसमें चेहरे के डेड स्किन को नैचुरल या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से हटाया जाता है, इसमें स्क्रब सबसे कारगर है।

स्किन को एक्सफोलिएटिंग करने के लिए आप अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHA) को यूस कर सकते है।

जैसे की लैक्टिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और मैनडेलिक एसिड के यूस से चेहरे से डेड सैल्स निकल जाते है और एंटी एजिंग के फायदे नजर आते है।  

फुच्स का कहना है कि इन एसिड के इस्तेमाल से चेहरा फ्रेस नजर आता है और झुर्रियां नहीं दिखती है।

Read More