A view of the sea

Credit: Pinterest

वैलेंटाइन वीक पर जानें क्या होता है सिमर डेटिंग, इसके फायदे और नुकसान?

आज के टाइम पर लोग जल्दी किसी के साथ रिलेशन में आ जाते हैं और जब मन किया तब उस रिलेशन से बाहर आने के बहाने ढूढतें हैं।

ऐसे में हम जानें के कि सिमर डेंटिग क्या होती है और आज के टाइम पर जेन Z के लोग किस तरह इससे प्रभावित हो रहें हैं।  

क्या होंता है सिमर डेटिंग- इसमें लोग बिल्कूल आराम से अपने पाटर्नर को समझते है।  

सिमर डेटिंग आज के टाइम पर काफी ट्रेंड में है। यह लोगों को जाननें का काफी सेफ तरीका है।

इस डेंटिग में लोग एक- दूसरे को धीरे-धीरे वक्त देते है। इससे उनका इमोशनल बॉन्ड भी काफी बेहतर बनता है।

इस डेटिंग में अगर आपका रिश्ता टूट भी जाता हैं तो आपको अकेलापन महसूस नहीं होता।

इस डेटिंग के नुकसान भी हैं इसमें बीच में रिश्ते टूट भी जाते है, क्योंकि सबकुछ काफी धीरे होता है।  

जब लोग एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताते हैं, तो वे एक-दूसरे की कमियों को अधिक नोटिस करने लगते हैं और फिर रिश्ता टूट जाता है।

कभी-कभी एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है। 

Read More