Neelam Kothari: इस खतरनाक बिमारी से जुझ रही मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी
मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने प्रोजेक्ट 90 के साथ मिलकर दाद के बारे में जागरूकता फैलाने का काम किया है।
दाद चिकनपॉक्स जैसे वायरस की वजह से होता है जो 50 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को प्रभावित कर सकता है।
क्या है दाद- दाद एक फंगल इंफेक्शन है जो संक्रमित व्यक्ति या जानवर की त्वचा को छूने से होता है। यह फंगस तौलिये, चादरें आदि चीजों से फैलता है।
फंगस के संपर्क मे आने के बाद दाद को ठीक करने में कम से कम 1 या 2 सप्ताह का वक्त लगता है।
मॉनसून में ह्यूमिडिटी बढ़ने से दाद का खतरा भी बढ़ जाता है और अगर यह इंफेक्शन एक बार हो गया तो बार-बार हो सकता है।
दाद पैर, हाथ, गर्दन और शरीर के प्राइवेट पार्ट में हो सकता है। यह इन अंगों पर तेजी से बढ़ता है। इसलिए हमेशा शरीर के साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
दाद होने के बाद इन नुस्खों को अपनाएं
जो लोग दाद की समस्या से पहले जुझ चुकें है उन्हें नहाने के बाद तौलिये से शरीर को अच्छे से पोछने के बाद धूप में सुखांए। बारिश के समय तौलिये को धोकर मशीन में सुखाकर आयरन करके इस्तेमाल करे।
बारिश के वक्त पतले तौलिये का इस्तेमाल करें और कॉटन के ढीले साफ कपड़े पहनें।