A view of the sea

ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर जानें इन दिग्गजों ने  कैसे किया हरियाणा के लोहपुरुष को याद

हरियाणा के 5 बार सीएम रह चुके ओम प्रकाश चौटाल 20 दिसंबर 2024 को दुनिया को अलविदा कर अपने परिवार और समर्थकों के बीच शोक की लहर बनी हुई है।

ऐसे में जानते है कि उनके परिवार और उनके चाहने वालों ने उनको किस प्रकार श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जगदीप धनखड़- एक दूरदर्शी राजनेता के रूप में ओम प्रकाश चौटाला ने सदैव ग्रामीण विकास एवं कृषि समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। हरियाणा के समग्र विकास तथा भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनका अविस्मरणीय योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

पीएम मोदी-  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

सीएम नायब सैनी- ओम प्रकाश चौटाला जी ने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

अभय चौटाला-  ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने कहा था कि मेने ही अपने पिता को नहीं, बल्कि प्रदेश ने भी आज अपना एक बेटा खो दिया है।

दुष्यंत चौटाला- ओपी चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला ने अपने दादा को “लौह पुरुष” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दादा जी की दृढ़ता और उनकी राजनीतिक इच्छाशक्ति ने हमें हमेशा प्रेरणा दी है। वह सच्चे मायनों में हरियाणा के जननायक थे।

अंतिम संस्कार के दौरान चौटाला परिवार की एकता देखने लायक थी। उनके बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला ने मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।

उनके समाधि स्थल को गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी के 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया था, जबकि चिता के लिए विशेष रूप से लाल चंदन की लकड़ियां मंगाई गई थीं।

Read More