Credit: Google

Queen of fruits: इस फल को कहते है फलो की रानी, कीमत सुन हैरान रह जाएगें

आम को फलों के राजा के तौर पर जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि फलो की रानी भी है।

मैंगोस्टीन नाम के फल को फलो की रानी के तौर पर जाना जाता है।

मैंगोस्टीन को ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के क्षेत्र में उगाया जाता है।

मैंगोस्टीन फल सिर्फ उन्हीं जगहों पर उगता है जहां मिट्टी की उत्पादकता और प्राकृतिक वातावरण अच्छा हो।

मैंगोस्टीन के पौधे केरल से लाए जाते हैं और लाल मिट्टी वाले क्षेत्रों में उगाए जाते हैं।

मैंगोस्टीन के फल स्वादिष्ट के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

मैंगोस्टीन का फल जून और जुलाई के दौरान मॉनसून के सीजन में होता है।

मैंगोस्टीन का फल अगर गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग को दिया जाए तो उन्हें डॉक्टर के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ेगीं।

मैंगोस्टीन के फलो की नीलामी वल्लम बाजार में होती है जहां इसकी कीमत 500 से 700 रुपये तक जाती है।

मैंगोस्टीन के फलो को खरीदते वक्त क्वालिटी जरुर चेक करे। अगर फल बाहर से अच्छा है लेकिन अंदर से पील दूध जैसे पदार्थ  है तो वो फल खराब है। अच्छा फल नर्म और दबाने पर मुलायम होता है।