A view of the sea

Credit: Freepik

स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो हैं यह बर्फी, पाचन करें दुरुस्त, इम्युनिटी बूस्ट

बदलते मौसम में अक्सर लोग सर्दी-जुकाम के शिकार होते है। खासकर ठंड और बारिश के मौसम में ये संभावनाएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं।

इस ठंड के मौसम में आज हम आपके लिए एक ऐसी बर्फी लाए है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं।

ठंड के मौसम में आप अदरक की बनी बर्फी के सेवन कर सकते है, ये खाने में हल्की मीठी और तीखी होती है। इसे बनाना भी काफी आसान हैं।

बर्फी बनाने के लिए पहले अदरक के टुकड़ों और ड्राई फ्रूट्स को मिक्सी में 2 से 3 चम्मच दूध डाल कर पीस लें।

उसके बाद 1 चम्मच घी गर्म करें और उसमें पेस्ट डाल कर 3 से 4 मिनट मीडियम फ्लेम पर पकाएं।

पेस्ट हल्का गाढ़ा होने पर इसमें चीनी डाल कर मीडियम आंच पर पकाएं। इसके बाद इसमें इलायची पीसकर डाल दें।

पकने के बाद एक  ट्रे में बटर पेपर लगाएं और हल्का घी लगा दें। इसके बाद मिश्रण के गाढ़ा होने पर ट्रे में डाल कर चम्मच से फैला दें।

हल्का ठंडा होने पर इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें, इसके बाद आपकी अदरक की बर्फी तैयार हो जाएगीं।

बता दें कि, यह बर्फी न सिर्फ पाचन को दुरुस्त करती है, बल्कि इम्युनिटी को भी बूस्ट करती है।

Read More