सर्दियों में चेहरे का निखार बढ़ाएगा ये जादुई फेशियल
सर्दियों में चेहरे का निखार कम हो जाता है, जिसके लिए कॉफी फेशियल एक बेहरतरीन उपाय है।
कॉफी फेशियल से चेहरे पर निखार और सॉफ्टनेस बनी रहती है।
यह फेशियल त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देने का असरदार तरीका है।
कॉफी फेशियल से आप बिना मेकअप के नेचुरल निखार पा सकते है। शादी और पार्टियों के सीजन में बेदाग त्वचा के लिए यह बेहतरीन तरीका है।
आइए जानते है कॉफी फेशियल करने का तरीका क्या है।
कॉफी क्लेंजर- फेशियल करने का सबसे पहला स्टेप कॉफी क्लेंजर है, कच्चे दूध में कॉफी मिलाकर कॉटन से चेहरे पर लगाए, उसके बाद 5 मिनट तक इसे रब करे और चेहरे को पानी से धो ले।
कॉफी स्क्रबिंग- फेशियल का दूसरा स्टेप कॉफी स्क्रबिंग है। कॉफी के साथ ब्राउन शुगर और शहद मिलाएं। पेस्ट बनाने के बाद हल्के हाथों से इसे 5 मिनट तक स्क्रब करें।
कॉफी फेस मास्क- फेशियल का तीसरा स्टेप कॉफी फेस मास्क लगाना है। इसका मास्क बनाने के लिेए कॉफी में आटा और शहद मिलाकर इसे चेहरे पर लगा ले। 15 मिनट के बाद इसे धो ले।
कॉफी फेशियल मसाज- फेशियल का चौथा स्टेप कॉफी फेशियल मसाज करना है। इसके लिए आप कॉफी में एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिलाएं और फेस की 5 मिनट तक मसाज करें।