A view of the sea

Credit: Google

क्या है भारतपोल? आसान भाषा में समझिए

CBI ने इंटरपोल की तर्ज पर तैयार किया एक कॉमन पोर्टल, जिसमें सभी जांच एंजेसियां और राज्य की पुलिस इससे जुड़ी रहेगीं।

इस पोर्टल के माध्यम से विदेश में छिपे अपराधियों की पहचान और पकड़ आसान होगीं।

यह पोर्टल आतंकवाद, साइबर क्राइम और नार्को जैसें संगीन अपराधों के मामलों में मदद करेगा।

इसके साथ ही गैंगवार और आपराधिक गतिविधियों को विदेश से चलाने वालों पर नजर रखीं जाएगीं।

इस पोर्टल के माध्यम से गुप्त जानकारी के लीक होने की आशंका कम होगी।

इस पोर्टल के माध्यम से भगोड़े अपराधियों की देश में जल्द वापसी होगी।

भारतीय सुऱक्षा एंजेसियों का इंटरपोल के साथ अच्छा तालमेल होगा।

Read More